Railway Group d exam 2022 Time and Work Math Question Based on Previous Papers

Time and work question based on your upcoming exam 2022


Answer के लिए आपको इसका Youtube वीडियो देखना होगा।  इसका pdfs भी  डाउनलोड कर सकते है। 

1.  A तथा B किसी काम को क्रमषः 20 तथा 30 दिनों में समाप्त करते है। दोनों मिलकर कार्य को कितने दिनों में समाप्त करेंगे।   

  (a) 10   (b) 12        (c) 15       (d) 20

2. P , Q  तथा R किसी काम को क्रमषः 10, 20 तथा 60 दिनों में समाप्त कर सकते है। यदि तीनों एक साथ मिलकर कार्य करे तो कार्य कितने दिनों में समाप्त होगा।

  (a)  6    (b) 10         (c) 12       (d) 15

3. A+B किसी काम को 20 दिनों में कर सकते है, B + C काम को 30 दिनों में कर सकते है तथा C +A उस काम को 60 दिनों में कर सकते है यदि A, B  तथा C मिलकर कार्य करे तो कार्य कितने दिनों में समाप्त होगा।

   (a) 10   (b) 20         (c) 15       (d) None

4. P तथा Q किसी कार्य को 40 दिनों में समाप्त कर सकते है, Q और R उस कार्य को 60 दिनों मे समाप्त कर सकते है जबकि R और P उसी कार्य को 30 दिनों में समाप्त कर सकते है तो बताएॅ कि सबसे कम दिनों में कौन कार्य समाप्त करेगा। 

    (a) P     (b) Q         (c) R         (d) None

5. X और Y किसी कार्य को 8 दिनो में कर सकते है। Y और Z उस कार्य को 15 दिनों में समाप्त कर सकते है। यदि X , Y  तथा Z मिलकर उस कार्य को 6 दिनों में समाप्त कर सकते है, तो Y उस कार्य को अकेला कितने दिनों में  कर सकता है। 

    (a) 30   (b) 40        (c) 60       (d) None

6. A किसी कार्य का 2/3 भाग 20 दिनों में कर सकता है। B उसी कार्य का 4/5 भाग 16 दिनों में कर सकता है। A तथा B मिलकर कार्य को कितने दिनों में समाप्त कर सकते है।

    (a) 10   (b) 12        (c) 15       (d) None

7. राकेष की क्षमता विकेष की क्षमता का दुगुना है। यदि राकेष कार्य को 20 दिनों में करता है तो विकेष कितने दिनों में करेगा।

   (a) 20   (b) 40       (c) 60      (d) 80

8. A की क्षमता B का 3 गुना है यदि दोनों मिलकर एक कार्य को 12 दिनों में समाप्त करते है तो A कितने दिनों में समाप्त करेगा। 

    (a) 12   (b) 15       (c) 16       (d) 20

9. P की क्षमता Q से 50ः अधिक है। यदि दोनों मिलकर एक कार्य को 18 दिनों में समाप्त कर सकते है तो Q कितने दिनों मे समाप्त करेगा।      

     (a) 45   (b) 60       (c) 36      (d) 54


Railway Group d Live class pdf of  Mentors classes 16-12-2021 , For More Follow us.

Join our youtube channel /mentorsclasses

  Download pdf here👇




Post a Comment

Previous Post Next Post