General Science अति महत्वपूर्ण प्रश्न जो हर परीक्षा में पूछे जाते है , आने वाली सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए
- यौगिक का सबसे छोटा कण है - अणु
- तत्व का सबसे छोटा कण है - परमाणु
- मिश्रण से पदार्थो को अलग करना तथा उनका विष्लेशण करने के लिए किस तकनिक का उपयोग होता है - क्रोमेटोग्राफी
- ऋणात्मक घ्रुव से जुड़े हुए इलेक्ट्रोड को क्या कहते है - कैथोड
- थाइरॉक्सिन हार्मोन के अति स्त्रवण से कौन सा रोग हो जाता है - ग्रेब्ज रोग
- सीसा पेन्सिल में सीसा की प्रतिषत मात्रा कितना होता है - 0%
- कम्प्यूटर के किस भाग को माइक्रो प्रोसेसर कहा जाता है - सी० पी०यू०
- एक प्रकाष वर्श में कितना दूरी होता है -9.46×1015उ या 9.46×1012km
- परमाणु का खोज किसने किया था - जॉन डाल्टन (1808ई.)
- जीरोप्थेलमिया विटामिन A की कमी से होने वाला रोग नेत्र के किस भाग से संबंधित है - कॉर्निया (षुश्क हो जाता है )
- अतिषबाजी में हरें रंग उत्सर्जन के लिए कौन सा तत्व रहता है - बेरियम (Ba)
- पारा के विषिश्ट ऊश्माधारिता कितना होता है -140 J/kg k
- गैसो एवं द्रवो में ऊश्मा का संचरण किस विधि द्वारा होता है - संवहन
- दाब बढ़ाने पर क्वथनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है - बढ़ जाता है
- लोहे में जंग को रोकने के लिए उपयोग में किस तत्व को लाया जाता है -जस्ता
- ऊश्मागतिकी के प्रथम नियम किससे संबंधित है - ऊर्जा संरक्षण से
- किस तत्व के कमी के काराण अस्थियाँ कमजोर पड़ जाती है - कैल्षियम + मैग्निषियम
- कान पर ध्वनि का प्रभाव कितने समय तक रहता है -1/10sec
- किसी षेविंग ब्रष को पानी में से निकला जाता है तो उसके बाल आपस में किसके कारण चिपक जाते है - पृश्ठ तनाव
- अक्रिय गैसों में किस गैस को स्ट्रेंजर गैस कहा जाता है - जेनॉन
- मोटर कार में लगी षीतलन तंत्र (रेडिएटर) किस सिद्धांत पर कार्य करता है -संवहन
- गर्भ निरोधक गोलियाँ का खोज किस वैज्ञानिक ने किया था - पिनकस
- प्रौढ़ अवस्था में ऑस्टियोमेलेषिया नामक अस्थि रोग किस विटामिन के कमी के कारण होता है -D
- प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक नाम क्या है- कैल्षियम सल्फेट हेमीहाइड्रेट
- सोना और चाँदी के षुद्धिकरण करने के लिए किस अम्ल का प्रयोग करते है - नाइट्रीक अम्ल
- गुबारों एवं वायुयान के टायरों में भरी जाने वाली अक्रिय गैस कौन सा है - हीलियम (He)
- पृथ्वी के भौगोलिक अक्ष एवं चुम्बकीय अक्ष के बीच कितने डीग्री का कोण बनता है - 18
- परमाणु सिद्धांत का खोज किसने किया था - जॉन डाल्टन (ब्रिटेन)
- पदार्थ के चुम्बकषीलता का मात्रक क्या है - हेनरी /मीटर
- नेत्र दान के समय नेत्र का कौन सा भाग दान किया जाता है - कॉर्निया
- कम्प्यूटर का मस्तिश्क किसे कहा जाता है - सी०पी०यू०
- कॉच एक है - अतिषीतित द्रव
- जल में सबसे कम घुलनषील गैस कौन है - नाइट्रोजन (N2)
- पवनों की गति एवं षक्ति मापने वाला यंत्र कौन सा है - एनिमोमीटर
- जल में सर्वाधिक घुलनषील गैस या यौगिक कौन सा है - अमोनिया (NH3)
- पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा किस रूप में करती है - दीर्घवृतीय रूप में
- परमाणु के नाभिक का त्रिज्या कितना होता है -10 के पॉवर -15 मी०
- परमाणु का आकार कितना होता है -10के पॉवर -10 मी०
- मानव नेत्र पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब कितने समय तक बनता है -1/10 sec
- ऊश्मागतिकी के किस नियम से ऊश्मा के प्रवाह की दिषा निर्धारित नहीं हुआ - प्रथम नियम
- षून्य में स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं का कौन सी राषि समान रहता है - त्वरण
- डीजल की गुणवता किस रूप में व्यक्त किया जाता है - सिटेन संख्या द्वारा
- पेट्रोल की गुणवता किससे ज्ञात किया जाता है - ऑक्टेन संख्या से
- माइक्रो मीटर से न्यूनतम कितनी माप किया जा सकता है - 0.001
- लाल चीटियों एवं बिच्छू के डण्क में कौन सा अम्ल पाया जाता है -फॉर्मिक अम्ल(HCOOH)
- गन मेटल मिश्रण है - CU + ZN + SN
- अमोनियम क्लोराइड (NH4Cl) की प्रकृति कैसी होती है - अम्लीय
- किस लेंस को पठन लेंस या मैग्निफाइंग ग्लास (आवर्धक कॉच) कहा जाता है - उतल लेंस
- नाइट्रोजन स्थिरीकरण में हिमोग्लोबिन का क्या कार्य है -- ऑक्सीजन का अवषोशण
- जल में पड़ी परखनली का चमकना या कॉच में आई दरार का चमकना किस घटना का उदाहरण है - पूर्ण आंतरिक परावर्तन
- अधिकांष कीट अपने षरीर के किस अंग द्वारा ष्वसन करते है - वातक तंत्र
ऐसे ही हम आपको हर रोज General Science से रिलेटेड प्रश्न देते रहेंगे ताकि आप अपने आने वाले exams की तैयारी कर सके , ये जितने भी प्रश्न दिए गए है ये सरे रेलवे ग्रुप डी के लिए महत्वपूर्ण है तो आप ये सारे objectives को अच्छे से याद कर ले ताकि आने वाली एक्साम्स में गलतिया कम हो , Nagendra सर द्वारा ये Science के प्रश्न त्यार किये गए है जो की बहुत ही महत्वा पूर्ण है। आशा करते है ये सारे प्रश्न और उत्तर पसंद आये होंगे। आप हमे youtube पर भी फॉलो कर सकते है। धन्यवाद।
Tags:
General Science